बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू - Beauty Vishwas again became a member of Zilla Parishad

रिकॉर्ड 5 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर फिर से जिला परिषद सदस्य चुने जाने पर ब्यूटी विश्वास (Beauty Vishwas) ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन की वजह से कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि वे विकास के कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएंगी. साथ ही जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरूं.

जिला परिषद सदस्य
जिला परिषद सदस्य

By

Published : Oct 10, 2021, 8:59 PM IST

मुंगेर:बिहार में जारी पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण के मतदान का नतीजा आ गया है. मुंगेर (Munger) में जिला परिषद के सदस्य के तौर क्षेत्र संख्या 14 से ब्यूटी विश्वास (Beauty Vishwas) ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की है. ब्यूटी पूर्व विधायक गणेश पासवान की बहू हैं. उन्होंने लगातारी दूसरी बार चुनाव जीता है.

ये भी पढ़ें: Panchayat Result Live: मुखिया का चुनाव हार गए दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के भाई

संग्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद की उम्मीदवार ब्यूटी विश्वास ने सबसे अधिक 5147 मतों से विजय प्राप्त किया है. पंचायत चुनाव में अब तक किसी प्रत्याशी ने इतने मत के अंतर से किसी को नहीं हराया है. ब्यूटी विश्वास ने तीसरे चरण की मतगणना के बाद जिले में अब तक किसी भी प्रत्याशी प्रत्याशी से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीती हैं.

देखें रिपोर्ट

रविवार को पूरब सराय डायट सेंटर में संग्रामपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 की मतगणना के बाद जिला परिषद सदस्य ब्यूटी विश्वास को 14 हजार 242 मत मिला. वहीं पूनम भारती को 9 हजार 95 मत मिले हैं. इस तरह से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से ब्यूटी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम को रिकॉर्ड 5147 मतों से पराजित कर दिया.

ये भी पढ़ें:मुंगेर: टेटिया पंचायत में 15 साल से एक ही परिवार के बीच घूम रहा मुखिया पद

बताते चलें कि ब्यूटी विश्वास सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान की बहू हैं. बहू के रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता ने मेरी बहू को भारी समर्थन दिया है.

वहीं, भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद ब्यूटी विश्वास ने बताया कि मुंगेर में मैं पहली ऐसी उम्मीदवार हूं, जो इतने मतों के अंतर से चुनाव जीती है. उन्होंने कहा कि बिहार में शायद मैं पहली उम्मीदवार हूं जो इतने बड़े अंतर से जीत हासिल की हूं. जनता ने मुझे विशाल 5147 मतों से विजयी बनाकर फिर से जिला परिषद सदस्य बनाया है. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details