मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराध की एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन बैठा. धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने (Attempt to Kill Friend by Slitting his Throat) की कोशिश की. घायल युवक की जान किसी तरह बच गई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक आरोपी की बहन से फोन पर बात करता था. इसी बात से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसने कई बार अपने दोस्त को ऐसा करने से मना किया था. घटना मुंगेर के आदर्श थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है.
ये भी पढ़ेंःमुंगेर में लड़की तो खून-खराबा करा देती! देखिए किस प्रकार बीच-बाजार चली गोली
दोस्त की बहन से फोन पर करता था बातःजानकारी के अनुसार घायल युवक आरोपी की बहन से फोन पर अश्लील बातें करता था. इसपर उसके दोस्त ने कई बार युवक को ऐसा करने से मना किया था. इसको लेकर दोनों में अनबन भी हो गयी थी. शनिवार सुबह आरोपी युवक ने उसे घर बुलाकर चाकू से गर्दन काट कर उसकी जान लेने की कोशिश की. इस घटना में घायल युवक आदर्श थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शिवकांत मंडल का 25 वर्षीय पुत्र राम कुमार है. उसे उसके ही दोस्त ने तेज हथियार से गला काटकर घायल कर दिया. वहीं घायल राम कुमार के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले गए. वहां चिकिस्तकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.