मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लाखों भक्त बाबा भोले पर जलाभिषेक करने जाते हैं. इसी कड़ी में बक्सर जिला के मदन प्रसाद गोप विगत 16 वर्षों से जल लेकर बाबा को अर्पण करने जाते हैं. यह पेशे से पुलिस विभाग के एएसआई हैं और लगातार बाबा के यहां अपनी हाजिरी लगाने श्रावण माह में देवघर जाते हैं.
16 सालों से देवघर जाकर जलाभिषेक कर रहा है ये पुलिसकर्मी, इस वजह से लिया संकल्प - एएसआई मदन प्रसाद गोप पिछले 16 साल से जा रहे हैं देवघर
एएसआई मदन प्रसाद गोप ने बताया कि बाबा की असीम कृपा से उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया और कुछ उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया. उसी दिन से उन्होंने प्रण लिया कि जब तक जीवित रहूंगा, तब तक बाबा के यहां हाजिरी लगाने जाउंगा.
एएसआई मदन प्रसाद गोप की पोस्टिंग रोहतास जिले के थाने में थी. उस वक्त उग्रवादियों ने थाने पर हमला कर दिया था. सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर फरार हो गए थे. लेकिन इन्हें लगा अगर मैं भी फरार हो गया तो थाने के हथियार लूट लिए जाएंगे. उन्होंने बाबा भोले का स्मरण किया और कहा की अगर मैं इस मिशन में सफल हो गया तो प्रत्येक वर्ष डाक कांवर लेकर आपके यहां जलाभिषेक करने जाऊंगा.
हर साल बाबा भोले पर जलाभिषेक करने का लिया संकल्प
कच्ची कांवरिया पथ पर वर्दी में ही डाक कांवर लेकर जा रहे मदन गोप ने बताया की वो अकेले ही एसएलआर लेकर उग्रवादियों से लोहा लेने लगे. बाबा की असीम कृपा से उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया एवं कुछ उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया. मदन प्रसाद ने बताया कि उसी दिन से मैंने संकल्प लिया कि जब तक जीवित रहूंगा तब तक पुलिस की वर्दी में ही बाबा के यहां हाजिरी लगाने जाउंगा.