मुंगेर: जिला पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग और लॉक डाउन का पालन करने के लिये एक खास पहल की है. इसके लिये मुंगेर पुलिस ने सड़कों पर यमराज और कोरोना वायरस को उतारा है. दोनों का वेश धारण कर कलाकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस की ये मुहीम लगातार सुर्खियां बटोर रही है.
मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना प्रभारी राकेश रंजन तथा मुंगेर जिला के रंग कर्मियों ने लोगों को कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी से जागरूक करने के लिए यह प्रयास किया है. सड़कों पर नीले रंग में कोरोना वायरस, लंबे-लंबे नाखून निकाल कर घूम रहा है, तो डरावनी वेशभूषा में काले रंग का भयानक चेहरा लेकर यमराज घूम रहे हैं. यमराज के हाथों में रस्सी है, जिसे मृत आत्मा को पकड़कर अपने साथ ले जाने की बात करते दिखायी दे रहे हैं.
यमराज की चेतावनी
सड़कों पर उतरे यमराज लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को या फिर सड़क पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं, कोरोना वायरस उन लोगों के पास जाकर उन्हें अपने शिकंजे में लेने की बात कर रहा है. इस बाबत कोरोना कहता है कि मैं तुम्हें प्रभावित कर दूंगा और तुम्हें भी मार कर दूंगा. तभी यमराज भी उसके पास आकर कहता है मैं तुम्हारा प्राण हर लूंगा. रस्सी में तुम्हारी आत्मा को बांधकर लेकर चला जाऊंगा. 'मैं यमराज हूं. कोरोना ने तुम्हें अगर अपने बस में कर लिया, तो मैं तुम्हारे प्राण हर कर यमलोक ले जाऊंगा.
- इस दृश्य को देखने के लिए लोग घरों कर बालकनी में देखकर सीख भी ले रहे हैं, तो सड़क पर चलने वाले लोग जागरूक भी हो रहे हैं. पुलिस का यह अनूठा प्रयास काफी प्रशंसनीय है.