बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और बेटे सुमित सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी - मुंगेर एसपी लिपि सिंह

मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि जांच के बाद मामले में दोनों की संलिप्तता पाई गई, उसके बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

munger
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

By

Published : Jan 27, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:43 AM IST

मुंगेरः पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह की मुसीबत बढ़ गई है. उनके खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर एसपी लिपि सिंह जुट गई हैं.

नरेंद्र सिंह के बेटे की भी होगी गिरफ्तारी
पूरा मामला मुंगेर के कोतवाली थाना इलाके का है. बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में सर्किट हाउस से कुणाल को गिरफ्तार किया गया था. कुणाल खुद को ललन सिंह का पीए बताकर लोगों से ठगी किया करता था. उसने नरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व विधायक सुमित सिंह का नाम लिया था. इसके बाद ही पुलिस की टेढी नजर बाप-बेटे पर पड़ गयी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया.

जानकारी देती एसपी लिपि सिंह

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद: देश विरोधी भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के घर पुलिस ने की छापेमारी

'जांच के बाद जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट'
कोतवाली थाना में धारा 406, 420, 467, 468, 472, 120b और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 6 दिन पहले पूर्व मंत्री नरेंद्र और उनके बेटे की गिरफ्तारी का आदेश मुंगेर पुलिस ने निकाला था. इस संबंध में मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि जांच के बाद मामले में दोनों की संलिप्तता पाई गई, उसके बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details