बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियों से गए थे 'Made In Munger' लाने, भोजपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कर दिया खेला - बिहार समाचार

मुंगेर अवैध हथियारों की काली मंडी के नाम से भारत के मानचित्र पर स्थापित है. यहां आधुनिक हथियार काफी कम कीमत में सुलभ उपलब्ध हो जाते हैं. इस कारण हथियार तस्कर यहां से हथियार की तस्करी ( Arms Smugglers ) करते हैं. हालांकि इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस भी लगातार छापेमारी करती रहती है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

5 arms smugglers arrested in Munger
5 arms smugglers arrested in Munger

By

Published : Jul 20, 2021, 9:23 PM IST

मुंगेर: बिहार के भोजपुर जिले से हथियार ( Illegal Weapon Seized ) की तस्करी करने मुंगेर आये स्कॉर्पियो सवार पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियार लेने मुंगेर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस वाहन जांच चलाया और इन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पांच तस्करों में चार भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. एसपी के अनुसार, वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें पांच लोग सवार थे. जब इनसे पूछताछ की गई तो सभी अलग-अलग जवाब देने लगे. इस पर पुलिस ने वाहन जांच की, जांच के क्रम में हथियार बरामद किया गया. स्कॉर्पियो से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर, STF को लंबे समय से थी तलाश

'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीयहथियार तस्करबड़े पैमाने पर मुंगेर में हथियारों की डील कर रहे हैं. यह हथियार मुंगेर से भोजपुर पहुंचाया जाता है इसके बाद अन्य जगह इसकी डिलीवरी होनी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की DIU की टीम के द्वारा मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक तरफ वाहन जांच अभियान चलाया गया तो वहीं दूसरी तरफ महादेवा में छापेमारी की जा रही थी'- जेजे रेड्डी, एसपी मुंगेर

ये भी पढें: 'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती

गिरफ्तार होने वालों में भोजपुर जिले के बिहिया थाना निवासी राहुल कुमार पिता उमेश कुमार यादव, बिहिया थाना के उमराव निवासी मुन्ना कुमार यादव पिता भरत यादव, जगदीशपुर थाना अंतर्गत ज्ञानपुरा निवासी बिट्टू कुमार पिता रामोतार सिंह, बिहिया थाना अंतर्गत ओसाई गांव निवासी अजित कुमार पिता योगेंद्र यादव और मुंगेर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भेल डुमरा गांव निवासी राहुल कुमार पिता अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया

इस संबंध में एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उनके नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है. साथ ही ये पता किया जा रहा है कि वे लोग कब से यह धंधा कर रहे हैं और कहां-कहां हथियार की डिलीवरी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details