बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में हथियार तस्कर 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार - मुंगेर क्राइम न्यूज

मुंगेर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को चार पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested In Munger) किया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर हथियार तस्करी के लिए बरदह गांव से जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Arms smuggler arrested with four pistols in Munger
Arms smuggler arrested with four pistols in Munger

By

Published : Feb 14, 2022, 9:27 AM IST

मुंगेर:बिहार का मुंगेर जिला अवैध हथियारों की कालाबाजारी के रूप में पूरे देश में मशहूर है. यहां आधुनिक से आधुनिक हथियार कम कीमत में सुलभ उपलब्ध हो जाते हैं. इसलिए यहां सालों भर हथियार तस्कर सक्रिय रहते हैं. हालांकि, पुलिस भी हथियार तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाती रहती है. इसी जांच अभियान के तहत मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरदह से एक शख्स को चार पिस्टल और चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested With Pistols In Munger) किया है.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल शकूर के पुत्र मोहम्मद छोटू के रूप में हुई है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर हथियार तस्करी के लिए बरदह गांव से जा रहा है. तभी एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के निर्देश पर हम लोगों ने बरदह इलाके में छापेमारी किया.

मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमारी के क्रम में मोहम्मद छोटू को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार पिस्टल और चार मैगजीन बरामद किया गया. जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर थाने लाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 40/21 आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details