मुंगेर: शनिवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह इलाके में मोहम्मद शहजाद के घर छापेमारी कर तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट के साथ मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार किया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा हथियार तस्कर है. पूर्व में भी वह पिस्टल और एक कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के लिए इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुंगेर एसपी लिपि सिंह को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि बरदह इलाके में हथियारों की डिलीवरी होनी है. सूचना के आलोक में एसपी ने जिला सूचना इकाई और मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को छापेमारी का निर्देश दिया. जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मोहम्मद शहजाद के घर छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.