बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पिस्टल और 6 मैगजीन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार - मुंगेर की एसपी लिपि सिंह

पुलिस ने तीन पिस्टल और 6 मैगजीन के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Arms smuggler arrested in munger
Arms smuggler arrested in munger

By

Published : Jun 13, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:35 PM IST

मुंगेर: शनिवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह इलाके में मोहम्मद शहजाद के घर छापेमारी कर तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट के साथ मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार किया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा हथियार तस्कर है. पूर्व में भी वह पिस्टल और एक कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के लिए इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुंगेर एसपी लिपि सिंह को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि बरदह इलाके में हथियारों की डिलीवरी होनी है. सूचना के आलोक में एसपी ने जिला सूचना इकाई और मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को छापेमारी का निर्देश दिया. जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मोहम्मद शहजाद के घर छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल
एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट है. मौके से मोहम्मद शहजाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में मोहम्मद शहजाद के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

सिंडीकेट के बारे में पूछताछ
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मो. शहजाद एक बड़ा आर्म्स तस्कर है. पूर्व में भी वह गया से 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. मुंगेर के मुफस्सिल इलाके में भी एक कार्बाइन के साथ यह गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद शनिवार को फिर इसकी गिरफ्तारी हथियारों के साथ की गई है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हथियार तस्कर से इनके सिंडीकेट के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details