मुंगेर(धरहरा):जिले केलडैयाटांड थाना क्षेत्र के घटवारी मोड़ पर शराब के नशे में धुत्त असमाजिक तत्वों ने जेडीयू प्रचार प्रसार वाहन में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया. साथ ही प्रचार वाहन के चालक और जेडीयू कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की. प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह ने इस घटना की जानकारी लड़ैयाटांड थाना को दी.
मुंगेर: असामाजिक तत्वों ने JDU कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर प्रचार वाहन को किया क्षतिग्रस्त - Anti Social elements
नशे में धुत्त असमाजिक तत्वों ने JDU प्रचार प्रसार वाहन में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया. साथ ही प्रचार वाहन के चालक और JDU कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की.
![मुंगेर: असामाजिक तत्वों ने JDU कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर प्रचार वाहन को किया क्षतिग्रस्त munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:38:09:1602767289-bh-mun-01-anti-social-elements-assaulted-jdu-worker-and-damaged-propaganda-vehicle-pkg-bhc10128-15102020175743-1510f-1602764863-812.jpg)
बता दें कि इस घटना में चालक नौवागढ़ी निवासी ओम कुमार यादव, जेडीयू कार्यकर्ता अनिल कुमार यादव और संतोष यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शराबियों ने प्रचार प्रसार करने वालों को दोबारा क्षेत्र में प्रचार नहीं करने की धमकी भी दी. इस घटना से जेडीयू कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने इसे विपक्ष का घृणित कार्य बताया हैं.
घटना में सम्मिलित लोगों पर होगी कार्रवाई
कार्यकर्ताओं ने बताया कि विपक्ष चुनाव से पहले ही हार से घबराकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है. जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह ने घटना की जानकारी लड़ैयाटांड थाना को दी. इस बाबत थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांचोपरांत घटना में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.