बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 126 - कोरोना वायरस

सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि मुंगेर जिले में अब तक कुल 126 कोरोना संक्रमित मरीज में से 90 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 35 पॉजिटिव एक्टिव केस हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 18, 2020, 1:08 PM IST

मुंगेर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय पुरुष हवेली खड़गपुर प्रखंड का रहने वाले है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है.

जिले में एक और मिला कोरोना संक्रमित
मुंगेर जिले में हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नया कोरोना संक्रमित मरीज 40 साल का व्यक्ति है. जो हवेली खरगपुर प्रखंड का रहने वाला है. इसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. तबीयत बिगड़ने पर इसे जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिवा आई है.

जानकारी देते सीएस

सीएस ने कहा कि मुंगेर जिले में अब तक कुल 126 कोरोना संक्रमित मरीज में से 90 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 35 पॉजिटिव एक्टिव केस हैं.

लॉकडाउन के नियमों का करें पालन- सीएस
सीएस ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. लोगों से सोशल डिस्टेंस को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details