मुंगेर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय पुरुष हवेली खड़गपुर प्रखंड का रहने वाले है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है.
जिले में एक और मिला कोरोना संक्रमित
मुंगेर जिले में हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नया कोरोना संक्रमित मरीज 40 साल का व्यक्ति है. जो हवेली खरगपुर प्रखंड का रहने वाला है. इसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. तबीयत बिगड़ने पर इसे जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिवा आई है.