बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक

मुंगेर में अंग महोत्सव और बिहार दिवस 2022 (Bihar Diwas 2022) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन इंडियन आइडल 9 की फेम मान्या नारंग और बुर्ज खलीफा गाना के गायक शशि सुमन की जोड़ी ने प्रस्तुति दी. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर महोत्सव का आयोजन
मुंगेर महोत्सव का आयोजन

By

Published : Mar 22, 2022, 6:52 PM IST

मुंगेर:तालियों की गड़गड़ाहट, नाचते-झूमते दर्शक और गीतों की झंकार. यह नजारा था मुंगेर जिले के पोलो मैदान का. अवसर था मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय मुंगेर महोत्सव कार्यक्रम (munger mahotsav program organized) का. कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को फेमस गायक मान्या नारंग और शशि सुमन ने जोरदार प्रस्तुति दी. जिसे सुन दर्शक अपनी जगह छोड़ झूमने लगे. जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, लोगों का उत्साह भी बढ़ते गया. गानों के धुन के साथ तालियों की गड़गड़ाहट चारों ओर से सुनाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें:Bihar Diwas 2022: बिहार दिवस पर विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

डीएम ने किया दीप प्रज्ज्वलित:इससे पहले महोत्सव का शुभारंभ जिले के डीएम नवीन कुमार (DM Navin Kumar), सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार (BJP MLA Pranav Kumar), आरक्षी अधीक्षक जेजे रेड्डी, एसडीएम खुशबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद गायक मान्य नारंग ने एक से बढ़कर एक गीतों का परफॉर्म किया. आखिर में तनु दिला दूंगा बुर्ज खलीफा के गायक शशि सुमन मंच पर आए. उन्होंने 1 घंटे तक अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों की जोड़ी ने रीमिक्स गीतों की भी प्रस्तुति दी.


आज कवि सम्मेलन का आयोजन:आज कार्यक्रम के दूसरे दिन 22 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे. साथ ही गानों की प्रस्तुति भी होगी. कल 23 मार्च को पार्श्व गायक शब्बीर कुमार का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का संचालन सौरभ दत्ता और प्रीति कुमारी कर रहीं है. बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन मुंगेर के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंग महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Bihar Diwas 2022: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन का उद्घाटन, लोगों को किया जा रहा जागरूक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details