बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारापुर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां - मुंगेर में शहीदों के नाम कार्यक्रम

गृह विभाग सैनिक कल्याण निदेशालय और मुंगेर जिला प्रशासन की ओर से देशभक्ति के जज्बे को उभरता हुआ "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम (program in name of martyrs in Tarapur) का आयोजन किया गया. पारामाउंट एकेडमी स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से कराया गया. शनिवार देर शाम देशभक्ति गीतों पर श्रोता झूमते रहे.

कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 11, 2022, 10:51 PM IST

तारापुर (मुंगेर): गृह विभाग सैनिक कल्याण निदेशालय और मुंगेर जिला प्रशासन की ओर से देशभक्ति के जज्बे को उभरता हुआ "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन तारापुर में किया गया. पारामाउंट एकेडमी स्कूल (Paramount Academy School Tarapur) के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से कराया गया. शनिवार देर शाम देशभक्ति गीतों पर श्रोता झूमते रहे.

इसे भी पढ़ेंःभारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में 193 प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित


नामचीन कलाकारों ने हिस्सा लिया: कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार,गृह विभाग के राजेश वर्मा,इंस्पेक्टर बलराम प्रसाद,बीडीओ संजय कुमार,सीओ वंदना कुमारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी दिव्या,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,वेदानंद झा,चंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के नामचीन कलाकारों ने हिस्सा लिया. कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. वहीं उद्घोषक संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का बेहतर संचालन किया गया.

समां बांध दियाः कार्यक्रम की शुरुआत में दूरदर्शन पटना के गायक कुमार ब्रजेश ने शुरू से ही डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा यह भारत देश है मेरा गाने से देशभक्ति का समां बांध दिया. गृह विभाग की कलाकार गायिका कुमारी पूर्णिमा ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाकर तालियां बटोरी. पटना गृह विभाग के ही कलाकार कुमार अशोक ने जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यार से पूरे वातावरण को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःमुंगेर में पेड़ के जड़ में दिखी मां काली की आकृति, पूजा-अर्चना में डूबे श्रद्धालु


राष्ट्रभक्ति का संदेशः संतोष कुमार द्वारा रिकॉर्डिंग डांस के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश देने का प्रयास किया गया. वहीं पारामाउंट एकेडमी के संगीत शिक्षक पवन पंजियारा ने स्कूली बच्चों संग स्वागत गान की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को जीवंत बनाने में म्यूजिशियन ऑर्गन पर सरोज कुमार, पैड पर मनोज सिन्हा, तबला वादन में आकाशवाणी दूरदर्शन पटना के कलाकार संतोष कुमार ने बेहतर प्रस्तुति दी. पूरी टीम का नेतृत्व टीम के वरीय क्षेत्रीय पदाधिकारी गृह विभाग के राजेश वर्मा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details