बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतगणना की सभी तैयारी पूरी, डायट सेंटर में सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग - Counting

मुंगेर में चौथे शुक्रवार 22 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से चौथे चरण की मतगणना शुरु हो जाएगी. डायट सेंटर में मतगणना होगी. दो घण्टे बाद आने रिजल्ट आने लगेंगे. मतगणना के लिए प्रत्येक कमरे में 16 टेबल लगाए गए हैं.

मतगणना की सभी तैयारी पूरी
मतगणना की सभी तैयारी पूरी

By

Published : Oct 21, 2021, 9:37 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में20 अक्टूबर को असरगंज प्रखंड के 7 पंचायतों में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के चुनाव की मतगणना 22 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से इस प्रखंड के सभी पंचायतों का मतगणना (Counting) पूरब सराय डायट सेंटर (Purab Sarai Diet Center in Munger) में शुरू होगी. इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ,पंच ,सरपंच ,वार्ड सदस्य एवं एक जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हुआ था जिसकी मतगणना शुक्रवार को होगी.

ये भी पढ़ें-देखें VIDEO: नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां

मतगणना के 2 घंटे के बाद आने परिणाम लगेंगे. सबसे पहले असरगंज पंचायत की मतगणना आरंभ होगी. लगभग 10:00 बजे के बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के पद का परिणाम आ जाएगा. प्रत्येक राउंड के लिए लगाए 16 टेबल गए हैं. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए 16 टेबल अधिकतम लगाए गए हैं. जैसी जरूरत होगी उतने ही टेबल का उपयोग किया जाएगा. प्रत्येक टेबल पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. काउंटिंग होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का चुनाव संपन्न, महिला वोटरों ने जमकर किया मतदान

मतगणना परिसर एवं मतगणना परिसर के बाहर सुरक्षा के लिए लगभग 200 पुलिसकर्मी एवं 50 पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि मतगणना परिसर के 500 गज की दूरी पर बांस बल्ला लगाकर बेरिकेटिंग किया गया है. मतगणना के लगभग आधा किलो मीटर रेडियस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा.

'वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए अलग-अलग चार प्रवेश द्वार पर बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा मतगणना परिसर में प्रवेश से पहले सभी को मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना होगा. किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना कर्मी या प्रतिनिधि के काउंटिंग एजेंट को भी अंदर लाने की अनुमति नहीं है.': नंद जी प्रसाद, डीएसपी

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: ढ़ाका में 1 बूथ पर वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द, शराब के नशे में गिरफ्तार हुए ASI

ये भी पढ़ें-...तो ये है कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव! ऐसे में तो कोरोना फिर पसारेगा पांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details