मुंगेर: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुंगेर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि होली नजदीक है.देश में कोरोनाके मामले फिर से बढ़ रहे हैं. होली नजदीक है और दूसरे राज्यों से लोग अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में बढ़ते मामले को देखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के जांच के लिए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है. जांच के बाद ही लोग अपने घर को जाएंगे.
ये भी पढ़ें...बिहार विधानसभा में एक बार फिर उठा सर्पदंश से मौत मुआवजा मामला
'पिछले 24 घंटे में 2 से अधिक कोरोना के मरीज मुंगेर जिले में मिले हैं. वह लापरवाही को दर्शाता है. होली को लेकर किसी तरह के मिलन समारोह नहीं होंगे. निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आये हैं. उन राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. महाराष्ट्र केरल और पंजाब से आने वाले लोगों की विशेष जांच की जाएगी. अब लापरवाही भारी पड़ेगी. मुंगेर जिले में लोग लापरवाही नहीं बरतें. आपकी लापरवाही कई लोगों के लिए परेशानी बन जाएगी'. -रचना पाटिल, डीएम
ये भी पढ़ें...पटना: पंचायत चुनाव में फोर्थ ग्रेड कर्मियों को नहीं बनाया जाएगा प्रजाइडिंग अफसर
'कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर होली में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजन जैसे होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी गई है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले के साथ सख्ती भी की जाएगी. जो व्यक्ति सार्वजनिक बड़े आयोजन करेंगे उन पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है. इसके चपेट में आने से बचें. सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें. जिला प्रशासन आपके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर बना हुआ है. अब लापरवाही भारी पड़ेगी. सभी लोग सतर्क और सचेत हो जाएं.- मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसपी
प्रशासन के निर्देश
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी मोबाइल टीम के द्वारा कोराना जांच किया जा रहा है.
- कोरेंटिन सेंटर को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए गए हैं.
- सार्वजनिक जगह पर एक साथ अधिक संख्या में लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- मास्क जांच अभियान में भी तेजी लाया गया है. मास्क का हमेशा प्रयोग करना है. मास्क नहीं पढ़ने वाले पर सख्ती बरती जा रही है.
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें.
- हाथों को सैनिटाइज करते रहे.
- 45 से 60 वर्ष तक के लाभार्थी अवश्य कोरोना वैक्सीन का टीका ले.
- बाहर के राज्य से अगर कोई व्यक्ति आपके यहां आते हैं तो उनकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें.