मुंगेर:बेखौफ अपराधियोंने शनिवार को सरेशाम लगभग 5 बजे किला के दक्षिणी द्वार पर जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी वकील मो. अली उर्फ मंजर को गोली मार दी. गोली उसके गर्दन में लगी. गंभीर स्थिति में उसे मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें... सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
क्या था मामला?
बताया जाता है कि वकील मो. अली उर्फ मंजर न्यायालय से अपना न्यायिक कार्य खत्म कर अपने रिश्ते के भांजे मो. आफताब के साथ शनिवार की शाम लगभग 5 बजे घर के लिए निकला था. मो. आफताब मोटर साइकिल चला रहा था और मो. अली पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही मोटर साइकिल किला के दक्षिणी द्वार से आगे बढ़ी, पुलिया पर पहले से घात लगाये दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने घेरा और मो. अली पर गोली चला दी.
गोली मारकर अपराधी फरार
गोली उसकी गर्दन में लगी. गोली लगते ही वह मोटर साइकिल से गिर पड़ा. जबकि अपराधी मोटर साइकिल से सोझी घाट की ओर फरार हो गये. मो. आफताब को राहगीरों की मदद से मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन गोली गर्दन में फंसी होने के कारण एवं सर्जन की तैनाती सदर अस्पताल में नहीं होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.