बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: 'कांवरियों की वेश में घुम रहे नशाखुरानी', ADRM ने स्टेशनों पर गश्ती बढ़ाने के दिए निर्देश - ईटीवी भारत बिहार

बिहार से बाबाधाम जाने वाले कावंरियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने को लेकर एडीआरएम स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान किऊल से सुलतानगंज स्टेशन तक जांच अभियान भी चलाया गया. एडीआरएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 10:27 PM IST

मुंगेरः बिहार में सावन (Swan 2023) के समय कांवरियों की भीड़ बढ़ जाती है. पूरे बिहार से कांवरिया सुलतानगंज जल भरने के लिए जाते हैं. कांवरियों की सुरक्षा के लिए मालडा डिविजन के एडीआरएम एसके प्रसाद ने किऊल से सुलतानगंज स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ेंःSawan 2023: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा जन सैलाब, लाखों शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ गंगा में लगाई डुबकी

गश्ती तेज करने का निर्देशः एडीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवरियों की वेश में मालदा मंडल के अधीन विभिन्न स्टेशनों पर नशाखुरानी गिरोह और बदमाश सक्रिय हो सकते हैं. इसलिए ट्रेनों व स्टेशनों पर पुलिस पदाधिकारियों की गश्ती तेज रहनी चाहिए. ताकि कांवरियों की तीर्थयात्रा सुखद और सुलभ हो सके. उन्होंने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ बैठक की और आवाश्यक निर्देश जारी किए.

'सुविधा की दें जानकारी' : एडीआरएम ने कांवरियों की सुविधा बढ़ाने पर भी बल दिया. कहा कि कांवरियों के लिए 'मे आई हल्प यू', महिला हेल्पलाइन केंद्र और चिकित्सा सुविधा केंद्र खुली है. कांवरियों के साथ साथ यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें. साफ सफाई, ट्रेनों का ससमय परिचालन होना चाहिए. खोया-पाया की सूचनाएं प्रसारित करें. महिलाओं को अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए एक अलग काउंटर खोला गया है, इसकी भी जानकारी दें.

किऊल से साहिबगंज तक आरपीएफ मुश्तैदःआरपीएफ सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने शनिवार को किऊल से साहिबगंज स्टेशनों का निरीक्षण किया. विशेषकर भागलपुर स्टेशन पर खोजी कुत्ता से स्टेशन व ट्रेनों में विस्फोटक पदार्थ सहित शराब आदि की जांच करायी. एएससी ने कहा कि ट्रेनों और स्टेशनों पर आरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुश्तैद है. खासकर, कांवरियों की सुरक्षा में जवान लगे हैं.

तस्करों पर नजरः ट्रेनों में गश्ती तेज कर दी गयी है. शराब और नशाखुरानी जैसी गिरोह-माफियाओं पर पैनी नजर है. मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्ता की मदद से स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की जा रही है. खासकर शराब तस्करी पर भी नजर रखी जा रही है.

"कांवरियों की वेश में नशाखुरानी गिरोह और बदमाश भी हो सकते हैं. ट्रेनों व स्टेशनों पर पुलिस पदाधिकारी गश्ती तेज करें. कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दें. सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए. ट्रेन का समय से परिचालन जरूरी है."- एसके प्रसाद, एडीआरएम, मालडा डिविजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details