बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन गंभीर, खुद DM, SP कर रहे हैं गश्ती - Strictness regarding covid Guideline

मुंगेर में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए डीएम रचना पाटिल और एसपी जग्गू नाथ जला रेड्डी समेत अन्य पदाधिकारी सड़कों पर उतरे और देर रात तक गश्त लगाते रहे. कई दुकानों को सील भी किया गया.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Apr 25, 2021, 10:45 PM IST

मुंगेर:जिले में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. रोज सैकड़ों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, आधा दर्जन से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं. लेकिन मुंगेर में लोग अभी भी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कई दुकानों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें-मुंगेर के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत

डीएम रचना पाटिल और एसपी जे जलारेड्डी समेत अन्य अधिकारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे. शाम से लेकर देर रात तक अधिकारियों का काफिला सड़कों पर हूटर बजाते हुए नजर आए. इस दौरान जिन दुकानों को शनिवार के दिन खोलने की अनुमति नहीं थी, वह दुकान अगर खुली मिली तो उन दुकानों को सील भी किया गया.

देखिए ये रिपोर्ट

''बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रखा है. इसके अलावा प्रतिदिन समय के अनुसार दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शनिवार को जिन दुकानों को नहीं खुलना था, वो दुकान भी प्रतिदिन खुल रहीं थी. ऐसे दुकानदारों पर हम लोगों ने सख्ती दिखाते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया.''-खगेश चंद्र झा, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details