मुंगेर:रेलवे में नियुक्ति को लेकर ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के बैनर तले अप्रेंटिस कर्मियों ने जमालपुर रेल कारखाना गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं, अप्रेंटिस कर्मियों ने बंगाली दुर्गा स्थान ईस्ट कॉलोनी से जुलूस निकाला. प्रदर्शन के दौरान केंद्र के एक्ट अप्रेंटिस विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
नियुक्ति सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन किया गया. मुंगेर में जीएम, डीआरएम एवं सीडब्ल्यूएम ऑफिस के समक्ष आज अप्रेंटिस कर्मियों के रेलवे में नियुक्ति सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि छात्र हित का हनन होने पर सड़कों पर लहू बहेगा.