मुंगेर:जिले मेंदोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त राम सिंह को तारापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं गिरफ्तारी के दो घंटे बाद ही आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी का पोस्टमार्टम कराया गया.
सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती
जिले के परभरा गांव में दो युवकों की हत्या के मामले के नामजद मुख्य अभियुक्त राम सिंह (उम्र लगभग 55 वर्ष) की गिरफ्तारी कर ली गई. इसके बाद आरोपी के सीने में दर्द की शिकायत होने लगी. आरोपी को तत्काल तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल मुंगेर में रेफर होने के बाद राम सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया. लगभग तीन घंटे तक आईसीयू में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई.