बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: आस्था स्पेशल सर्किट ट्रेन हुई रवाना, दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन, देखें पूरा शेड्यूल

सादे समारोह के बीच मुंगेर से आस्था सर्किल स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी. साथ ही 8 प्रदेशों का चक्कर लगाएगी. यह आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल को मुंगेर वापस लौटेगी.

ट्रेन का परिचालन शुरू
ट्रेन का परिचालन शुरू

By

Published : Apr 1, 2021, 7:05 AM IST

मुंगेर: आईआरसीटीसी ने अन्य प्रदेश के मुंगेर से दक्षिण भारत के कोचुवेली तक आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. यह ट्रेन बुधवार की सुबह 7:00 बजे मुंगेर स्टेशन से रवाना हुई. सादे समारोह के बीच मुंगेर स्टेशन से स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण और प्राचीन धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है. आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन मालदा पूर्व रेलवे के मालदा और आसनसोल रेलवे के माध्यम से चलाई जा रही है. बता दें कि इस ट्रेन में कुल 15 डिब्बे है.

इसे भी पढ़ें:पटना: होली स्पेशल ट्रेन और NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन
रेलवे के माध्यम से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है. यह ट्रेन रतनपुर होते हुए भागलपुर की ओर निकलेगी. इस क्रम में दक्षिण भारत के कई महत्वपूर्ण पौराणिक और धार्मिक स्थलों का यात्रा कराएगी. यह ट्रेन उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के लगभग सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी.

ट्रेन का परिचालन शुरू.

8 प्रदेशों का लगाएगी चक्कर
00341 अप और 00342 डाउन नम्बर वाली यह ट्रेन मुंगेर रेलवे स्टेशन से बुधवार की सुबह 7:00 बजे कोचुवेली के लिए रवाना हुई. इस सिलसिले में विभिन्न प्रदेशों का चक्कर लगाकर अपनी यात्रा पूरा करेगी. मुंगेर से खुलने के बाद 7:45 बजे सुल्तानगंज और 8:25 बजे भागलपुर पहुंची. भागलपुर में ट्रेन में पानी की सुविधा आपूर्ति कराई गई. जहां से रवाना होने के बाद 10:50 में यह ट्रेन हंसडीहा, अपराहन 13:10 बजे दुमका, 14:50 बजे जसीडीह और 16:10 बजे जामताड़ा पहुंची. संध्या 17:10 ट्रेन आसनसोल पहुंची. बरहमपुर के रास्ते 18:40 तक आदरा पहुंची. जहां से प्रस्थान करने के बाद बांकुरा हिजली और बालासोर में रुकी. रात्रि 1:00 या भद्रक से क्रॉस की.

ये भी पढ़ें:पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

रेणिगुंटा में काफी देर तर रुकेगी ट्रेन
1 अप्रैल यानी की आज प्रातः 4:30 बजे खुरदा रोड पहुंची. पलशा में यह ट्रेन नहीं रुकी और पूर्वाहन 10:00 बजे विजयनगरम पहुंच जाएगी. 10:45 पर सिम्हाचलम नॉर्थ क्रॉस करने के बाद विजयवाड़ा और गुडूर रुकने के बाद 2 अप्रैल को प्रातः 4:00 बजे रेणिगुंटा पहुंच जाएगी. रेणिगुंटा में यह ट्रेन काफी देर रुकेगी और रात्रि 23:00 बजे रेणिगुंटा से मरतीपलायम के रास्ते 4 अप्रैल को काटपारी, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, मदुरई रुकने के बाद अपराहन 15:30 बजे रामेश्वरम पहुंच जाएगी. जहां लगभग 24 घंटे रुकने के बाद यह ट्रेन 5 अप्रैल को अपराहन 15:00 बजे रामेश्वरम से रवाना होगी और संध्या 18:00 बजे मदुरई पहुंच जाएगी.

10 अप्रैल की सुबह पहुंचेगी मुंगेर
मदुरई में भी यह ट्रेन काफी देर रुकेगी और 6 अप्रैल को प्रातः 5:00 बजे मदुरई से रवाना होकर नागरकोइल पहुंच जाएगी. 7 अप्रैल को त्रिवेंद्रम कैंट के रास्ते यह ट्रेन प्रातः 8:15 कोचुवेली पहुंचेगी. जहां से इस ट्रेन की वापसी यात्रा आरंभ होगी और लगभग इन्हीं रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन 10 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे मुंगेर पहुंच जाएगी.

तीर्थ यात्रियों में खुशियों की लहर
इस ट्रेन के आरंभ हो जाने से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. अन्य प्रदेश के लोग इस ट्रेन के आरंभ होने से काफी खुश हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. इस ट्रेन के आरंभ होने से तीर्थ यात्रियों में काफी खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details