मुंगेर: मुंगेर लगभग 50 से 55 किलोमीटर दूर मुंगेर असरगंज प्रखण्ड के सजुवा पंचायत के सती गांव में लोग रंगों से दूर रहते हें. इस गांव के सभी लोग 200 सालों से होली नहीं खेलते हैं.
यह भी पढ़ें-कैमूर में होली के गीतों पर किन्नरों ने लगाये ठुमके
सती गांव के लोग नहीं खेलते होली
बुजुर्गों की माने तो 200 साल पहले इस गांव मे ही अपने पति के साथ सती चिता पर जली थी. और वह दिन होली का था. तभी से इस गांव का नाम सती स्थान रखा गया है. सती गांव में लगभग 1500 सौ से अधिक लोग हैं. विभिन्न समुदाय के इन लोगों ने आज तक होली नहीं खेली है.
होली न खेलने के पीछे की कहानी
होली ना खेलने के पीछे और भी कई कहानियां प्रचलित है. कहा जाता हैकरीब 200 साल पहले होली के दिन इस गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पति की मौत से आहत पत्नी अपने पति के साथ जलकर भस्म होना चाहती थी. गांव वाले इससे परेशान हो गए.और उन्होंने पत्नी को घर में बंद कर दिया. जब लोग अर्थी उठाकर जाने की तैयारी करते हैं तो जितनी बार अर्थी उठती है, उतनी बार लाश नीचे गिर जाती है. यह देख लोग परेशान हो गए. और फिर घर का दरवाजा खोल दिया. उसके बाद पत्नी बाहर निकलकर कहती है "जिएं है तो साथ... जलेंगे भी तो साथ" तभी पत्नी की छोटी उंगली से आग निकलती है. और दोनों इस आग में स्वाहा हो जाते हैं. कई कहानियों में से इस कहानी को मानने वाले लोग इस गांव में ज्यादा है.