बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 82 लोगों ने घर जाने के लिए किया भूख हड़ताल, प्रशासन ने कहा- 14 दिन बाद - corona symptoms

मंगलवार को इन सभी की जांच की गई थी. शुक्रवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. नेगेटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद से सभी लोग घर जाने के लिए परेशान हैं.

quarantine
क्वारंटाइन.

By

Published : Apr 4, 2020, 10:09 PM IST

मुंगेर: जिले के हाजी सुभान इलाके में स्थित जीएनएम स्कूल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज घर जाने की मांग को लेकर आज से भूख हड़ताल पर चले गए हैं. सभी का कहना है कि हमारी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बावजूद प्रशासन ने बेवजह हमें आइसोलेशन वार्ड में लाकर रख दिया है. हम जब तक घर नहीं जाएंगे तब तक खाना नहीं खाएंगे.

बता दें कि मुंगेर जिला में कोरोना पॉजिटिव 6 लोगों के संपर्क में आए लगभग 82 लोगों को जिला प्रशासन ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी सुभान इलाके में स्थित जीएनएम स्कूल में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा है. यह सभी कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज हैं. शनिवार की दोपहर से सभी 82 संदिग्धों ने यह कहते हुए खाना खाने से इनकार कर दिया कि हमारी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 10 दिन से भी अधिक समय से हम इस सेंटर में बंद हैं. हमें घर जाने दिया जाये.

बिहार का पहला कोरोना पॉजिटिव केस मुंगेर से
बता दें कि मुंगेर में बिहार का पहला कोरोना मरीज चोरंबा इलाके का था, जिसकी कोरोना से मौत भी हो गई थी. उसी के संपर्क में आये 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद इन 6 लोगों के संपर्क में 82 संदिग्ध लोगों को प्रशासन ने एहतियातन क्वॉरेंटाइन वार्ड में लाकर रखा है.

सभी 82 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
मंगलवार को इन सभी की जांच की गई थी. शुक्रवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. नेगेटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद से सभी लोग घर जाने के लिए परेशान हैं. वहीं, क्वॉरेंटाइन वार्ड की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि सुबह का नाश्ता सभी ने किया था लेकिन दोपहर का खाना खाने से सब ने इनकार कर दिया. सभी घर जाने की मांग कर रहे हैं. मुंगेर के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों द्वारा भूख हड़ताल पर चले जाने की सूचना उन्हें मिली है. सभी को 14 दिनों के बाद जांच के बाद घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details