बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में 8 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 378 - मुंगेर में कोरोना वायरस के कुल केस

मुंगेर जिले में कोरोना ने अपनी रफ्तार बहुत ही तेजी से पकड़ ली है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए हैं. इस आंकड़ा के बाद स्वास्थ्य महकमा में हलचल मच गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 378 पहुंच चुकी है.

8 people report found corona positive
8 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 10:26 AM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शुक्रवार की शाम आठ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 378 पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है.


24 घंटों में 26 केस
मुंगेर में पहला कोरोना का मरीज 22 मार्च को पाया गया था. उस समय से लेकर अब तक संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अब तो 24 घंटे में 30-50 की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को मिला ले तो 24 घंटे में 26 नए संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.


305 मरीजों ने जीता जंग
इस संबंध में सीएस डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुरुवार को जहां 18 कोविड-19 के मरीज पाए गए थे. वहीं शुक्रवार की शाम 8 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिले में अब तक 378 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. वहीं एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जिले में वर्तमान समय में कोरोना के 72 एक्टिव केस हैं. सीएस डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details