बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 133 - munger news

दूसरे राज्यों से लौटने के क्रम में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रशासन की कोशिश भी यही है कि बाहर से आ रहे लोगों प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करके रखा जाए.

456456
456456

By

Published : May 18, 2020, 8:57 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:02 PM IST

मुंगेर: कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसके मामले थमने के बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में 8 नए मरीजों के मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 133 तक पहुंच गई है.

जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार की सुबह एक और शाम में 7 नए मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि 133 में से 90 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 42 एक्टिव केस हैं. यह सभी स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.

देखें ये रिपोर्ट

सिविला सर्जन ने क्या कहा
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नए 8 मरीज जो मिले हैं. वह मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंड के रहने वाले हैं. जिसमें 2 महिला और छह पुरुष हैं. यह सभी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से आए हुए हैं. जो विभिन्न प्रखंडों में प्रवासियों के लिए बनाए गए कॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं,

सिविल सर्जन का दफ्तर

मजदूर रहे सावधान, दो गज की दूरी है बहुत जरूरी
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी के मूल मंत्र को अवश्य अपनाना चाहिए. प्रवासी जो आ रहे हैं वह ट्रेन या बसों में काफी नजदीक सट कर नहीं बैठें. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी दूर-दूर रहें.

Last Updated : May 19, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details