बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में फिर कोरोना 'विस्फोट', 61 नए मरीजों की पुष्टि - Dr. Harendra Kumar Alok

दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को एक साथ जिले में 61 नए मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. नए मरीजों के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 158 हो गई है.

munger
munger

By

Published : Apr 8, 2021, 6:53 PM IST

मुंगेर:जिले में कोरोना अन-कंट्रोल हो रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले एक सप्ताह से जहां रोजाना करीब एक दर्जन कोरोना मरीज मिल रहे थे. वहीं, गुरुवार को अचानक 61 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 158 हो गई.

सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक ने जानकारी देते हुए बताया'गुरुवार को कोरोना के 61 मरीज मिले हैं. जिसमें 41 पुरुष और 20 महिला शामिल हैं. जिले में अब तक 4,17,708 लोगों की जांच हुई है. जिसमें 4,145 संक्रमित मिले. इनमें से इलाज के बाद 3,926 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अभी तक कुल 74 कोरोना संक्रितों की मौत हुई है.'

देखें वीडियो

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐहतियात कोरोना से बचाव का उपाय है. इसलिए सभी को मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. साथ ही अपनी बारी आने पर टीका जरूर लें. यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details