मुंगेर: जिले में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर मिली है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि एनएमसीएच पटना में इलाज करा रहे कोरोना वायरस के 6 पीड़ितों ने कोरोना को मात दे दिया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने वालों में 6 पुरुष हैं. जिनकी उम्र 30, 36, 31, 36, 52 और 28 साल है. सभी सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले हैं. स्वस्थ होने वाले सभी लोग जमाती के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
मुंगेर में 6 मरीजों ने कोरोना वायरस को दी मात, स्वस्थ होकर लौटे घर - सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मुंगेर में राहत भरी खबर यह भी है कि मुंगेर में पिछले 48 घंटे से कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
अब तक 17 लोगों ने कोरोना को दी मात
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 92 है. जिनमें से अब तक कुल 17 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. मुंगेर में कोरोना के प्रथम चेन से सभी 6 लोग मुक्त हुए हैं. एक जमाती के कारण कोरोना के दूसरे चेन वाले पहले 5 लोगों ने कोरोना को हराया था. डीएम ने कहा कि गुरुवार के 6 नए मरीज स्वस्थ होने के बाद जिले में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 17 हो गई है.
मुंगेर में राहत भरी खबर
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मुंगेर में राहत भरी खबर यह भी है कि मुंगेर में पिछले 48 घंटे से कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जबकि 500 से अधिक लोगों का जांच रिपोर्ट आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार और बुधवार के दिन लगभग 500 से अधिक लोगों की जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया था. गुरुवार देर शाम तक एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिली.