मुंगेर: प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंगेर में है. यहां फिर एक साथ कोरोना के छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हो गई है. वहीं, सदर अस्पताल के सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नए 6 मरीज में तीन हवेली, चार हवेली खरगपुर और दो जमालपुर के प्रवासी पुरुष मजदूर हैं. सभी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. अब उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 65 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 56 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. सभी 65 स्वस्थ हुए मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि नए जो भी मरीज मिले हैं, वो सभी प्रवासी मजदूर हैं. प्रशासन के लिए राहत वाली बात ये है कि सभी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. रेड जोन क्षेत्र से आने वाले मजदूरों के लिए रेड जोन क्वारंटाइन सेंटर, ऑरेंज जॉन से आने वाले मजदूरों के लिए ऑरेंज क्वारंटाइन सेंटर और ग्रीन जोन वाले क्षेत्र से आने वाले मजदूरों के लिए ग्रीन क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. वहां उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जाता है.
मुंगेर: 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 122 - डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार
मुंगेर में कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं. सभी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार
'प्रवासी मजदूर बने चुनौती'
मुंगेर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लेकिन राहत वाली बात है ये है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि प्रवासी मजदूर मुंगेर जिला प्रशासन के लिए चुनौती है. मजदूर सीधे घर नहीं जाए ,क्वारंटाइन सेंटर में रहें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.