बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 6 लोग गिरफ्तार, अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा जब्त

मुंगेर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 6 हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

By

Published : Mar 21, 2021, 10:06 PM IST

मुंगेर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगमा दियारा में एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियारों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 6 हथियार निर्माता को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक देसी पिस्टल, दो अर्ध निर्मित पिस्टल, सात कारतूस के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

उपकरण भी किया गया बरामद

जिसमें अर्ध निर्मित 8 पीस देसी कट्टे की बॉडी, 4 पीस देसी कट्टे का बैरल, 1 पीस पिस्टल का बैरल, अर्ध निर्मित मैगजीन प्रेस मशीन, हैंड ड्रिल मशीन 1 पीस, ड्रिल मशीन 2 पीस ,हेक्सा ब्लेड फ्रेम सहित 7 पीस, सिलवट 3, हथौड़ी 5 पीस, रेती छोटा बड़ा 45 पीस, लोहे की चादर छोटा-बड़ा 35 पीस, स्प्रिंग छोटा बड़ा 2 पीस सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें-मुंगेर: हजारों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार

इन हथियार निर्माताओं की हुई गिरफ्तारी
मुंगेर एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालेश्वर महतो का पुत्र वीरेंद्र महतो, स्व धनुकधारी महतो का पुत्र संतोष कुमार महतो, गैनु महतो का पुत्र संजय महतो उर्फ किष्टो, तीनों हेमजापुर ओपी अंतर्गत चांद टोला गांव के निवासी हैं. इसके साथ ही मिंटू प्रसाद साह का पुत्र घनश्याम प्रसाद साह, ब्रजनंदन शर्मा का पुत्र देवनंदन शर्मा, श्री लाल शर्मा का पुत्र जितेंद्र शर्मा को अवैध हथियार बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details