मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीमत पुर पंचायत के चूरम्बा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आए कुल 59 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं. जिसे जांच के लिए पटना भेज दिया गया है.
मुंगेर: कोरोना संक्रमित मृतक के संपर्क में आए 59 संदिग्ध चिंहित, क्वॉरेंटाइन में रखे गए - मुंगेर में कोरोना
जिले के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई थी. उसके संपर्क में आए 59 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा. सभी संदिग्धों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है.
59 संदिग्धों के लिए गए ब्लड सैंपल
इस सभी कोरोना संदिग्धों को हाजी सुभान स्थित जीएनएम स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है. जहां सभी के स्वास्थ्य पर डॉक्टर की एक टीम नजर रखी हुई है. बता दें कि संदिग्धों में 18 पारिवारिक सदस्य और दो निजी अस्पताल के 6 कर्मी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
एम्स में इलाज के दौरान हुई थी मौत
मृतक सैफ अली हाल ही में कतर से लौटा था. जिसका पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया था कि उसे किडनी की समस्या थी. उसकी मौत शनिवार को हो गई थी. लेकिन कोरोना जांच के लिए भेजे उसके सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आई थी. जिसके बाद मुंगेर से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया था.