मुंगेर: सिखों के प्रथम गुरु नानक देवजी की जयंती (Guru Nanak Dev Jayanti) पर 19 नवंबर यानी शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी. वहीं, गुरुवार को मुंगेर (Munger) के जमालपुर में उनकी 552वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में श्रद्धा और विश्वास के साथ समारोह आयोजित किया गया. श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की शुभ समाप्ति की गयी. सुबह से शबद-कीर्तन, प्रवचन व्याख्यान एवं अरदास आरंभ हुआ, जोकि देर शाम तक कार्यक्रम जारी रहा.
ये भी पढ़ें: गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
गुरु के विशाल लंगर में विभिन्न धर्मालंबियों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में शिरकत की. समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष परमजीत सिंह ने की. वहीं संचालन समिति सचिव सरदार बलविंदर सिंह अहुवालिया ने किया. समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु नानक जयंती पर नितनेम बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें अखंड पाठ की समाप्ति हुई. उसके बाद अरदास कीर्तन करते हुए शहर के सभी श्रद्धालुओं ने निशान साहब की सेवा बड़े श्रद्धा एवं उल्लास के साथ की.