मुंगेर (हवेली खड़गपुर): बिहार के मुंगेर (Munger of Bihar) में 5 अवैधबालू से लदा ट्रैक्टर (5 sand-laden tractors seized in Munger) को जब्त किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के सोहन लाल यादव चौक के समीप अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर की जांच की जा रही थी. जांच के उपरांत 5 अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: चालान नहीं दिखाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दुकान सील
अवैध वाहन चालकों में हड़कंप :मुंगेर में धड़ेल्ले से अवैध बालू खनन चल रहा है. अवैध बालू का भंडारण और खनन काफी मात्रा में चल रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी के संयुक्त कार्रवाई में ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें : बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त
"5 ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू के साथ जब्त किया गया है. सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. इलाके से बालू का अवैध खनन कर बालू माफिया ट्रकों पर ओवर लोड कर दूसरे जगहों पर भेजते हैं. इससे राजस्व की क्षति होती है. इसी वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी अवैध बालू खनन और ओवरलोड के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जएगा."- नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर