मुंगेर: जिल में पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके राम गिरिया पहाड़ी पर चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर बनाई गई टीम ने पांच मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मुगेंर में चल रही 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार - मुगेंर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
राम गिरिया पहाड़ी के पास पुलिस ने 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही पुलिस ने 3 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शामपुर ओपी अंतर्गत रामगिरिया पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला आसूचना इकाई की टीम को लगाया गया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई द्वारा खड़कपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह और शामपुर ओपी अध्यक्ष पप्पन कुमार के साथ मिलकर छापामारी की गई. छापामारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ.
अवैध हथियार के खिलाफ अभियान जारी
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मोहम्मद औरंगजेब को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7.65 एमएमए बोर की 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह गोलियां, पांच बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल आने वाले अन्य सामानों को बरामद किया. हथियार बनाने के गैंग में कई अन्य अपराध कर्मी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.लिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि अवैध हथियार के खिलाफ मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है.