बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: हजारों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार

मुंगेर में पुलिस ने अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 77 हजार रुपये की लॉटरी टिकट और 44 हजार 4 सौ 60 रपये नकदी बरामद हुआ.

अवैध लॉटरी टिकट बरामद
अवैध लॉटरी टिकट बरामद

By

Published : Mar 21, 2021, 6:12 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:44 AM IST

मुंगेर: नगर कोतवाली के अंतर्गत पुलिस ने अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 77 हजार रुपये मूल्य की लॉटरी और 44, 460 हजार रुपये नकदी बरामद किया गया.

पढ़ें:सीवान: अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर की हत्या, फरार

धंधेबाजों ने स्वीकार किया अपराध
जानकारी के मुताबिक, कोतवली पुलिस ने दो नंबर गुमटी के पास टेनी शर्मा नामक शख्स के मकान में छापामारी की. इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से 77 हजार रुपये की लॉटरी टिकट और 44 हजार 4 सौ 60 केस बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में धंधेबाजों ने अपना अपराध स्वीकारा.

पांच धंधेबाज गिरफ्तार
पूछताछ में धंधेबाजों ने पुलिस को बताया कि वे अवैध लॉटरी बेचने का काम करते हैं. लोगों को करोड़पति बनने का सपना दिखाया करते थे. गिरफ्तार धंधेबाजों में रवि कुमार, मोहन कुमार, राहुल कुमार, मो. नियाज और कृष्णा साह शामिल हैं.

पढ़ें:कैमूर: दहेज हत्याकांड के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर
इस पूरे में मामले में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस गिरोह का मुखिया कृष्णा साह है. वह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नंबर गुमटी के पास टेनी शर्मा के मकान को किराये पर लिया था. उसी मकान से वह अवैध लॉटरी बेचने का धंधा चला रहा था. उन्होंने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कई टीमें भी गठित की गयी हैं जो अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं. वे अपराधियों पर नजर रखते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details