मुंगेर:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान 4 बदमाशों को दबोचा गया है. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें चार पिस्टल, एक देसी कट्टा और 14 गोलियां शामिल है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में आर्म्स डीलिंग की सूचना मिलने के बाद छापामारी की गई थी. वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान दीपक कुमार और निरंजन राम को गिरफ्तार किया गया. दीपक और निरंजन राम के पास से एक पिस्टल, चार गोलियां और एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि कासिम बाजार क्षेत्र का हथियार तस्कर रमण शर्मा भागलपुर से हथियार लेकर आने वाला है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने तत्काल बरियारपुर, असरगंज और तारापुर थानों को भागलपुर सीमा पर लगाने का निर्देश दिया. वाहन चेकिंग के दौरान भागलपुर सीमा पर असरगंज थाना क्षेत्र में रमन कुमार शर्मा और राहुल पांडे को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन पिस्टल और 10 गोलियां बरामद की गई.
बांका के रास्ते देवघर फिर रांची की तैयारी
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि राहुल कुमार पांडे और दीपक कुमार मूल रूप से आरा के रहने वाले हैं. लेकिन फिलहाल रांची में रहते हैं. मुंगेर पुलिस की कार्रवाई में बरामद सभी हथियारों को रांची ले जाया जाना था. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दीपक कुमार को निरंजन राम के द्वारा हथियार मुहैया कराया गया था. दीपक के दोस्त राहुल पांडे को भी हथियारों की जरूरत थी. इसके बाद राहुल पांडे को लेकर रमन शर्मा भागलपुर गया था और वहीं से हथियार लेकर दोनों आ रहे थे. रांची में रह रहे राहुल पांडे और दीपक कुमार की योजना हथियार लेकर बांका के रास्ते देवघर होते हुए रांची जाने की थी. असरगंज और तारापुर के बीच चारों अपराधी आपस में मिलते. इसके बाद राहुल पांडे और दीपक कुमार रांची चले जाते जबकि हथियार देकर रमन शर्मा और निरंजन राम वापस मुंगेर आ जाते. हथियार बरामदगी से जुड़ी प्राथमिकियां वासुदेवपुर ओपी और असरगंज थाना में दर्ज की गई हैं. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.