मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्कर व उसके अन्य 3 सहयोगियों को (Arms smuggler and 3 associates arrested in Munger) अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि विवेक कुमार वर्मा एक हथियार तस्कर है. वह 27 हजार रुपए में पिस्टल बेचता था और इसका कमीशन मोहित कुमार और कुमार पीयूष को 4-4 हजार रुपए मिलता था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास दो देसी राइफल, चार देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 16 कारतूस, एक दो नाली बंदूक का बट, दो देसी पिस्टल का मैगजीन, एक स्कूटी और 4 मोबाइल बरामद किया.
ये भी पढ़ें : लूट में मिले चेक को क्लियर करवाने जा रहा था बैंक, पुलिस ने पकड़ा तो पूरे गैंग का हुआ खुलासा
छापेमारी में हुई आग्नेयास्त्रों की बरामदगी:एसपी जेजे रेड्डी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 4 दिसंबर को कासिम बाजार थाना ने कौड़ा मैदान निवासी अशोक कुमार वर्मा के पुत्र विवेक कुमार वर्मा सहित दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी. पूछताछ के क्रम में विवेक कुमार वर्मा द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र के संबंध जानकारी दी. जिला आसूचना इकाई में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा कासिम बाजार थाना के सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.