बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: तारापुर बाजार में लगी आग, 300 से अधिक दुकानें जलीं, 20 करोड़ के सामान का नुकसान - मुंगेर खबर

मुंगेर के तारापुर हाट बाजार में रविवार शाम करीब 9 बजे दुकानदार होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान बाजार में आग लग गई. आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे 300 से अधिक दुकानें जल गईं. आग के चलते 20 करोड़ रुपए के सामान का नुकसान हुआ है.

fire in munger
तारापुर हाट बाजार में लगी आग

By

Published : Mar 29, 2021, 12:41 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 12:51 AM IST

मुंगेर:जिला के तारापुर प्रखंड स्थित तारापुर हाट बाजार में रविवार रात करीब 9 बजे अचानक आगलग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही घंटों में 300 से अधिक दुकानें जल गईं. आग से 20 करोड़ रुपए के सामान का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें-बक्सर के दूधी पट्टी दलित बस्ती में लगी आग, एक महिला की झुलसकर मौत

होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे दुकानदार
दुकानदार होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे तभी आग ने एक-एक करके लगभग 300 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानदार जब तक कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दुकानदार अपने दुकान से जमा पूंजी निकालने के लिए रोते-बिलखते नजर आए. कुछ दुकानदार दुकान से सामान निकाला पाए. वहीं, कुछ दुकानदार रुपए तक नहीं निकाल पाए.

देखें रिपोर्ट

हाट बाजार में हैं 500 से अधिक दुकानें
अफजल नगर पंचायत के मुखिया शशि कुमार सुमन ने कहा "हाट बाजार में लगभग 500 से अधिक दुकानें हैं, जिसमें से 300 से अधिक दुकान आग में जल गए. लगभग 20 करोड़ रुपए के सामान का नुकसान हुआ है. फायरब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आईं. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के कर्मी काफी मशक्कत कर रहे हैं. मौके पर पुलिस भी आई है."

आग लगने से जल रही दुकानें.

"यहां अनाज की थोक मंडी से लेकर सब्जी मंडी तक है. इस मंडी में कपड़े, हार्डवेयर, जूते-चप्पल के अलावा अन्य सामानों की दुकानें हैं. आग से दुकानदारों का बहुत नुकसान हुआ है. अधिकतर दुकानदारों की तो जमा-पूंजी चली गई."- शशि कुमार सुमन, मुखिया, अफजल नगर पंचायत

तारापुर हाट बाजार में लगी आग.

यह भी पढ़ें-पूर्णियाः अमौर में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, देखते ही देखते 20 घर हुए खाक

Last Updated : Mar 29, 2021, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details