बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 254 बोतल विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

जुगाड़ गाड़ी को मोडिफाइड कर शराब ले जा रहे तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 254 बोतल शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

3 smugglers arrested with 254 bottles of foreign liquor in Munger
3 smugglers arrested with 254 bottles of foreign liquor in Munger

By

Published : Feb 7, 2021, 5:09 PM IST

मुंगेर:गंगटा थाना क्षेत्र में जंगल के पास 254 बोतल विदेशी शराब के साथ 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों जुगाड़ गाड़ी को मोडिफाइ कर उसमें शराब की बोतल छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब और तस्कर को वाहन जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है.

शराब तस्करों की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज गांव निवासी 22 साल को अमन कुमार , मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी 33 साल के सुबोध कुमार और हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी 24 साल के रंजन चौधरी के रूप में हुई है.

वाहन जांच अभियान के दौरान गिरफ्तारी
बरामद शराब को लेकर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि गंगटा थानाध्यक्ष मो. मजहर मकबूल अपने पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के साथ वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को पुलिस ने ओवर लोडिंग की वजह से रोका और पूछताछ करने लगी. उनलोगों ने पुलिस के सवालों का सही-सही जवाब नहीं दिया. तभी वहां एक जुगाड़ गाड़ी आकर रूकी, वो सभी आपस में बात करने लगे. इस पर पुलिस ने शक के आधार पर जुगाड़ गाड़ी की तलाशी ली तो शराब बरामद हुई. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- बांका में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने गिरफ्तार सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details