मुंगेर: जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच गई है. तीन नए संक्रमित मरीज सदर बाजार जमालपुर के हैं. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि तीनों की उम्र 14,16 और 40 वर्ष है. ये सभी पुरुष हैं.
मुंगेर में फिर मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 95 - मुंगेर की खबर
मुंगेर जिले में लगभग 400 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आनी है. इसकी जानकरी सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने दी. उनका कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
सदर बाजार से मिले 3 नए मरीज
मुंगेर जिला कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में टॉप पायदान पर है. गुरुवार की देर रात तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ये सभी सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले हैं. ये सभी जमाती की चेन से संक्रमित हुए हैं. जानकारी देते हुए मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि देर रात गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के चौथे अपडेट में 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
मुंगेर जिला में अब तक 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 17 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है. बता दें कि 77 एक्टिव केस मुंगेर जिले के सदर बाजार इलाके में हैं.
'बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या'
मुंगेर जिले में लगभग 400 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आनी है. इसकी जानकरी सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने दी. उनका कहना है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. संक्रमण आगे न फैले, इसके लिए लोग लॉकडाउन का पालन करें. घर में रहें. घर में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें.