मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें:रिश्ते का कत्ल: जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत
मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें:रिश्ते का कत्ल: जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत
जमीन विवाद में गई तीन की जान
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कर्बला के रहने वाले जय राम साह का पुत्र चंदन कुमार आर्मी में कार्यरत है. वह आज छुट्टी में घर आया था. उसने शाम में सागर कुमार पिता मोहन साह को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सागर की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चंदन के घर पर हमला कर दिया. घर पर चंदन नहीं मिला.
ग्रामीणों ने चंदन के पिता जय राम साह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. चंदन के भाई कुंदन साह को भी ग्रामीणों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया. कुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
आर्मी का जवान गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आर्मी के जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.