मुंगेर: जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के एनएच 80 के फरदा प्रेम टोला के पास अहले सुबह सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में एक मजदूर नीरज यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दो घायल मजदूरों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. जहां डॉक्टर ने एक घायल को उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही संतोष यादव नामक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घायल मजदूर राजेंद्र यादव का इलाज मुंगर सदर अस्पताल में जारी है.
मुंगेर: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 3 को रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल
घटना के बारे में पड़हम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित ने बताया कि दोनों मृतक और एक घायल दिहाड़ी मजदूर थे. ये सभी सूबह को मजदूरी करने के लिए घर से बाहर निकल कर काम पर जा रहे थे.
'मजदूरी के लिए जा रहे थे घर से बाहर'
घटना के बारे में पड़हम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित ने बताया कि दोनों मृतक और एक घायल दिहाड़ी मजदूर थे. ये सभी सूबह को मजदूरी करने के लिए घर से बाहर निकल कर काम पर जा रहे थे. जहां पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पीकअप भान ने तीनों को रौंद दिया. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की.
मजदूरों के घर में कोहराम
मजदूरों के मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि की मांग की है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद सफियाबाद थाना प्रभारी गौरव कुमार गुप्ता ने मृतक के शव को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. वाहन चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है.