बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पुलिस की छापेमारी में नक्सली सहित 3 अपराधी गिरफ्तार - Maoist Organization

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि आज संग्रामपुर नहर के पास कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया, जिन्होंने छापेमारी कर 3 आरोपियों का पकड़ लिया है.

Munger
पुलिस की छापेमारी में नक्सली सहित 3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 9:27 PM IST

मुंगेर: जिले के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर रविवार को की गई कार्रवाई के दौरान फरार नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान पप्पू यादव के साथ अन्य 2 अपराधी भी गिरफ्तार किये गये है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली और अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा और 6 कारतूस बरामद किये है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की योजना बांका के बेलहर में एक व्यापारी के घर डकैती डालने की थी, लेकिन डकैती डालने से पहले ही उन्हें आज पकड़ लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि आज संग्रामपुर नहर के पास कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ तारापुर के अलावा संग्रामपुर, गंगटा और खडगपुर थानाध्यक्ष भी शामिल थे.

नक्सली सहित 3 अपराधी गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार बरामद

लिपि सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान पप्पू यादव, साकिन अमगढ़वा थाना बेलहर, चंदन कुमार भगत, साकिन दरियापुर थाना गंगटा, श्याम सुंदर सिंह, साकिर गढ़ी थाना बेलहर को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इस दौरान कुछ अपराधी भाग निकले. वहीं, पप्पू यादव की तलाश लेने पर एक लोडेड देशी पिस्टल और 3 गोलियां, चंदन भगत के पास से 1 देसी कट्टा 1 गोली और श्याम सुंदर प्रसाद सिंह के पास से 1 देसी कट्टा और 2 गोलियां बरामद की गईं, साथ ही इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया.

अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ भांडा फोड़

वहीं, पुलिस की पूछताछ में चंदन भगत द्वारा अवैध तरीके से हथियार बनाए जाने की सूचना मिली. चंदन भगत के दरियापुर स्थित आवास पर अवैध तरीके से हथियार बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद वहां भी छापामारी की गई, जहां छापामारी में हथियार बनाने के कुछ उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि घर में तहखाना बनाकर हथियार बनाए जा रहे थे. वहीं, संग्रामपुर थाना द्वारा गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार पप्पू यादव रहा है नक्सली

बता दें कि गिरफ्तार पप्पू यादव नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा है. पूर्व में जेल जाने के दौरान बहादुर कोड़ा से उसकी मित्रता हुई थी और उसके संपर्क में आने के बाद वह भी माओवादी संगठन में शामिल हो गया था. वहीं, नक्सली घटनाओं में शामिल रहने के अलावा वह आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहा था मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू यादव पर जमुई के लक्ष्मीपुर थाना और मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना में नक्सली वारदात को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज थी.

मुंगेर और बांका का सिर दर्द था पप्पू यादव

गिरफ्तार पप्पू यादव मुंगेर और बांका जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मुंगेर से ज्यादा बांका पुलिस को इसकी तलाश थी. जमुई जिला में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, साथ ही एसटीएफ ने भी कई बार इसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की थी. बता दें, बांका, जमुई और खड़गपुर क्षेत्र में माओवादी संगठन के लिए सूचना संकलन, हथियारों की व्यवस्था तथा लेवी वसूलने में इसकी बड़ी भूमिका रहती थी. वहीं, आज पप्पू यादव की गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, तथा इसकी गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों और अवैध बालू खनन में कमी आएगी, साथ ही माओवादी संगठन को भी एक झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details