बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 अवैध हथियारों के साथ असलहा बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी छापेमारी

तीन हथियार निर्माता को मुंगेर जिला की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पांच निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध हथियार के साथ तीन आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. एसपी मानव जीत सिंह ढ़िल्लो ने जानकारी दी.

मुंगेर
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 1:04 PM IST

मुंगेर:मुंगेर जिला की पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी छापेमारी विभिन्न थाना क्षेत्र में आरंभ की. इस दौरान असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें 3 अर्ध निर्मित पिस्टल, दो देसी पिस्तौल और हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए. इसमें तीन हथियार निर्माताओं की गिरफ्तारी भी की हुई.

ये भी पढ़ें..बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि असरगंज में हथियार निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस सूचना पर असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा, अविनाश कुमार और शफीक उर रहमान के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए सजुआ गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन अर्द्ध निर्मित पिस्टल, दो देसी पिस्तौल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए. सभी गिरफ्तार अपराधी तथा बरामद हथियार को लेकर सुसंगत धाराओं में असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. - मानव जीत सिंह ढ़िल्लों, एसपी

ये भी पढ़ें..भाजपा विधायक ने जदयू विधायक से जताया जान-माल का खतरा

एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि इस दौरान तीन हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हथियार निर्माता में पूरब सराय ओपी अंतर्गत मुर्गियाचक निवासी मोहम्मद रब्बानी का पुत्र मोहम्मद सनोबर, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर के रहने वाले अरुण यादव के पुत्र प्रवीण यादव और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर के रहने वाले चांद यादव के पुत्र विनीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details