मुंगेरः जिले में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामला जमालपुर थाना क्षेत्र का है. युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी. इससे वह डिप्रेशन में भी चल रही थी. पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुंगेरः फांसी लगाकर की आत्महत्या, डिप्रेशन में थी युवती - जमालपुर थाना क्षेत्र
पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतारा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
फांसी लगाकर की आत्महत्या
युवती के पिता ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर थी. साथ ही वह कई बीमारियों से जूझ रही थी. इसकी वजह से वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. युवती ने बीमारी से परेशान होकर रविवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतारा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि यहां कुछ महीनों पहले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इन दिनों मानसिक तनाव की वजह से युवाओं के आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं.