मुंगेर:बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल (Munger Sadar Hospital) परिसर स्थित एएनएम स्कूल में रह रही ट्रेनिंग प्राप्त ड्रेसर अस्पताल से ड्यूटी के दौरान गायब (Dresser Absconding During Training Duty) हो गई. बीस वर्षीय ड्रेसर श्वेता कुमारी के बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक एएनएम स्कूल नहीं लौटने पर ट्रेनिंग स्कूल की रसोईया ने प्रभारी प्राचार्य रागिनी कुमारी को मामले से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: सरकारी कार्यालय में ENTRY के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज है जरूरी, नहीं तो NO एंट्री
इसकी सूचना मिलने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. वहीं प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना महिला ड्रेसर श्वेता कुमारी के भागलपुर जिलान्तर्गत सुलतानगंज के बिसौनी में रहने वाले परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर श्वेता के माता और पिता गुरुवार दोपहर अस्पताल पहुंचे और उपाधीक्षक और अस्पताल मैनेजर से मामले की जानकारी ली. हालांकि ड्रेसर युवती के परिजनों द्वारा इस संबंध में फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है.