मुंगेर:जिला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. वहीं फैक्ट्री से देसी कट्टा समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है.
मामला जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर भथेड़ी बैहियार का है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व की गई इस कार्रवाई में फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देशी कट्टा, ड्रिल मशीन, वेस मशीन के साथ-साथ हथियार बनाने में प्रयुक्त छोटे-छोटे अन्य उपकरण समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.