मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पहली बार इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है. कुल 19,981 विद्यार्थियों में 10,555 छात्र, 9,426 छात्राएं 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा में 389 विद्यार्थी अधिक शामिल हुए हैं. कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करके परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में संशय भी है.
19 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 16 तथा तारापुर और हवेली खड़कपुर अनुमंडल में 3-3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक 500 विद्यार्थी पर एक एक वीडियो कैमरा लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू है. केंद्र के अंदर किसी भी तरह के डिजिटल इक्यूपमेंट्स ले जाने की मनाही है. सभी केंद्रों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है.