बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 2 पक्षों की मारपीट में पुलिस पर पथराव, 19 गिरफ्तार - छापेमारी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : May 9, 2020, 12:17 AM IST

मुंगेर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंडडीह में दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंडडीह में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज मारपीट और पथराव की घटना हुई है.

एक्शन मोड में दिखीं लिपि सिंह

19 लोग गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इस दल में मुफस्सिल, कोतवाली, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष और बासुदेवपुर ओपी के अध्यक्ष शामिल थे. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप मंडल, बिट्टू मंडल, पारस मंडल, सुमित मंडल, नवीन मंडल, सोनू मंडल, मंटू मंडल, राजीव यादव, रणवीर यादव, पिंकू यादव, टुनटुन यादव, प्रकाश यादव, राजकुमार यादव, मिथुन यादव, रामराज यादव, नरेश यादव, रणजीत यादव, विनय यादव शामिल हैं.

पुलिस पर पथराव

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ मारपीट एवं पथराव कर रहे हैं. जब पुलिस छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई के लिए गई तो दोनों पक्षों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. पुलिस दल पर पथराव की घटना को लेकर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर अब तक तीन प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई हैं. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details