मुंगेर:दुर्गा पूजा के समय प्रतिमा विसर्जन के समय जिस तरह शहर का माहौल भड़का था. वैसी स्थिति होली और शव-ए-बारात के मौके पर ना हो. इसके लिए प्रशासन चौकस है. इस बार होलिका दहन और शब-ए बारात एक का ही दिन है. ऐसे में दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. इसलिए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किया है.
होली, शब-ए-बारात पर प्रशासन द्वारा जिले के 175 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस आज से 30 मार्च की रात्रि तक अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहेंगे. इस को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा खड़कपुर और तारापुर अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सभी थाना अध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को अपनी उपस्थिति में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था बनाए रखने और सद्भाव कायम रखने को लेकर एसडीओ और डीएसपी वरीय प्रभार में रहेंगे.