मुंगेर: बिहार में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं जिले में भी कोरोना की रफ्तार (Corona Case Increase In Munger) धीरे-धीरे बढ़ रही है. सोमवार को तीन बच्चे कोरोना संक्रमित (Children Corona Positive In Munger) पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं बीएमपी 9 में भी अब तक 10 संक्रमित (BMP Jawan Found Corona Positive In Munger) मिलने से बीएमपी के जवानों में भी दहशत है. BMP-9 जमालपुर कंटेनमेंट जोन घोषित (BMP-9 Jamalpur Containment Zone Declared) कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शेखपुरा में फूटा कोरोना बम, कोरोना पॉजिटिव शिक्षक से 13 बच्चे संक्रमित
कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में 14 नए मरीज मिलने से आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को 11 संक्रमित मिले तो सोमवार को भी तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
ये भी पढ़ें: शेखपुरा में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पड़ोसियों की भी हो रही है जांच
जिले में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है. अकेले जमालपुर बीएमपी 9 में कोरोना के 10 मामले एक्टिव हैं. एक कैंपस में 10 संक्रमित मरीज मिलने से बीएमपी के जवानों में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने बताया कि, 5 दिन पूर्व बीएमपी 8 की एक महिला प्रशिक्षु जवान संक्रमित मिली थी. उसी से यह चेन बना है.
"महिला के संपर्क में आने वाले 475 जवानों का टेस्ट रविवार को किया गया था. उसमें सात संक्रमित मरीज मिले थे. सोमवार को भी 36 अन्य पुलिस प्रशिक्षु जवानों की जांच की गई थी तो, उसमें तीन संक्रमित मरीज मिले हैं. बीएमपी 9 से अब तक 10 प्रशिक्षु जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं."- हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन