मुंगेर:जिले में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. असरगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने छापामारी के दौरान 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं छापेमारी के दौरान शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा ने बताया कि वाहन से तस्करी के लिए शराब ले जाया जा रहा था. एसपी के निर्देश पर छापेमारी में शराब बरामद की गई.
मुंगेर में 153 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार - असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि असरगंज इलाके में पिकअप वैन के जरिए अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के बाद जिला सूचना इकाई की टीम को असरगंज के लिए रवाना किया गया.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि असरगंज इलाके में पिकअप वैन के जरिए अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के बाद जिला सूचना इकाई की टीम को असरगंज के लिए रवाना किया गया. असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में स्पेशल टीम और असरगंज थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पिकअप वैन में छुपाई गई शराब को बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पिकअप वैन में एक सेफ बॉक्स बनाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. छापेमारी में विदेशी शराब की 204 बोतलें बरामद की गई. सभी बोतलें 750 एमएल शराब की है. शराब तस्करों द्वारा सेफ बॉक्स बनाकर विदेशी शराब की बोतलों को छुपाया गया था लेकिन पुलिस ने सभी शराब को बरामद कर लिया है. शराब तस्करों के खिलाफ मुंगेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.